Home Top News बिहार: भागलपुर का एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर पर विजिलेंस टीम का छापा
बिहार के भागलपुर में विजिलेंस की टीम ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के घर पर छापा मारा है। मीडिया की माने तो, इस छापेमारी में दो बैग में 80 लाख से ज्यादा कैश मिला है। आय से अधिक सम्पत्ति मामले में इंजीनियर के घर ये छापा पड़ा है। इस दौरान कैश के अलावा ज्वेलरी और बेनामी संपत्ति के पेपर्स भी मिले हैं। विजिलेंस की अभी भी गिनती जारी है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में एक से बढ़कर एक धनकुबेर कार्यपालक अभियंता हैं। हाल ही में निगरानी ब्यूरो ने किशनगंज में भवन निर्माण विभाग के भ्रष्ट कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार को 1.10 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। निगरानी ब्यूरो ने पुल निर्माण के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के खिलाफ 24 जुलाई को ही आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था। इसके बाद आज सुबह ही पुल निर्माण निगम के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के ठिकानों पर निगरानी ब्यूरो में छापेमारी की है। निगरानी रेड में अकूत संपत्ति का पता चला है। इन पर आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी ने कार्रवाई की है। आरोप है कि इन्होंने नाजायज तरीके से अपने परिजनों के नाम पर करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की है। इस छापेमारी में दो बैग में 80 लाख से ज्यादा कैश मिला है। विजिलेंस की अभी भी गिनती जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें