बिहार में दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन हुई बेपटरी

0
24
बिहार में दिल्ली - दरभंगा स्पेशल ट्रेन हुई बेपटरी

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से दरभंगा आने वाली स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज के हरि नगर रेलवे स्टेशन पर बेपटरी हो गई। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गनीमत रही कि किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि यार्ड परिसर में इंजन के पीछे लगी एक बोगी डिरेल हुई है। बुधवार रात 12 बजे की घटना बताई जा रही है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार में एक ट्रेन बेपटरी हो गई। ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई और फिर यात्रियों में हड़कंप मच गया है। पश्चिमी चंपारण के हरीनगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर रात गाड़ी संख्या 04068 दिल्ली – दरभंगा स्पेशल ट्रेन की एक बोगी बेपटरी हो गई। जिसके बाद रेलवे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। घटना रात्रि के लगभग बारह बजे के आसपास की बताई गई हैं। हालांकि इस घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नही मिली है। घटना से घबराए यात्री अपनी अपनी सीट छोड़कर गाड़ी से उतरने लगे। जिसके बाद कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। इसके कारण लगभग चार घंटे तक गाड़ी हरिनगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। घटना की सूचना पर पहुंची एआरटी की टीम ने बेपटरी हुई बोगी को गाड़ी से काट कर अलग कर इसको सुबह लगभग 3.55 बजे इसको रवाना किया गया। ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर रीतेश कुमार ने घटना की पुष्टि की हैं। इस सबंध में बताया जाता है कि दिल्ली – दरभंगा स्पेशल ट्रेन हरिनगर रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। इसी दौरान उसके एक जेनरल बोगी के बेपटरी होने से अचानक रुक गई। ट्रेन की गति कम होने से बड़ा हादसा होने से बच गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here