मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश के अधिसंख्य भाग कोहरे की चपेट में रहेंगे। वहीं, प्रदेश के नौ जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा, जिसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों में शीतलहर का भी यलो अलर्ट जारी किया है। दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, बेगूसराय और पूर्वी बिहार में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, पटना समेत अन्य भागों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की संभावना है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांच शहरों पूर्वी चंपारण, छपरा, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर के कुछ स्थानों पर शीत दिवस की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान में गिरावट आने के साथ एवं सर्द पछुआ हवा के कारण ठिठुरन की स्थिति बनी रहेगी। फिलहाल, मौसम में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। कोहरे के कारण धूप का प्रभाव कम होने से ठंड का असर बना रहेगा। अधिकतम तापमान में कमी व न्यूनतम तापमान में वृद्धि बनी रहेगी। बुधवार को पटना समेत अधिसंख्य भागों में सुबह के समय घना कोहरे का प्रभाव बना रहा। पूर्वी चंपारण, सारण, मधुबनी, मोतिहारी, सीतामढ़ी, शिवहर में शीत दिवस कोल्ड डे की स्थिति बनी रही। दिन में धूप नहीं निकलने से ठिठुरन से लोग परेशान रहे। राजधानी समेत आसपास इलाकों में सुबह के समय घने कोहरे के कारण यातयात, ट्रेनों व वायुयानों के परिचालन भी प्रभावित रहे। पटना का न्यूनतम तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 8.0 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी (रोहतास) सबसे ठंडा रहा। राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 27.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम में आए बदलाव के कारण बुधवार को पटना समेत 18 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उत्तर भारत में भीषण ठंड और घने कोहरे के कारण ट्रेनों का विलंब से परिचालन जारी है। इसका व्यापक प्रभाव यात्रियों पर पड़ रहा है। ट्रेनों का विलंब से परिचालन और ठिठुर रहे यात्रियों को आजकल बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, विक्रमशिला एक घंटा तक विलंबित रही। इसके अलावा घने कोहरे का प्रभाव अन्य ट्रेनों पर भी देखा गया। अच्छी बात यह रही कि बुधवार को संपूर्ण क्रांति एवं राजधानी एक्सप्रेस समय पर रही। वहीं, लोकमान्य तिलक का परिचालन 25 मिनट विलंबित रहा। घना कोहरा काफी बढ़ जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में विलंब हो रहा है। मौसम में सुधार होते ही ट्रेनों की स्थिति में भी सुधार होने की उम्मीद की जा रही है। खास कर लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन फिलहाल ज्यादा प्रभावित हो रहा है। पिछले दिनों ट्रेनों का परिचालन बहुत हद तक सुधर गया था, लेकिन दो दिनों से ठंड व कोहरे के कारण इस पर असर पड़ा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें