बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को गहरा झटका लगा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब बिहार में लोगों को बिजली के लिए अधिक पैसे देने पड़ेंगे। राज्य में अब बिजली महंगी होने जा रही है। दरअसल विद्युत विनियामक आयोग ने बिहार में बिजली दर में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की है। पटना में आज विद्युत विनियामक आयोग के चेयरमैन शिशिर सिन्हा ने शुल्क में बढ़ोतरी की घोषणा की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयोग ने बिजली की दरों में 24.10 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है। ऐसे में अब विधुत उपभोक्ताओं को सवा गुना ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के आधार पर, बिहार विधानमंडल के मौजूदा सत्र में रेट नहीं बढ़ाने से लेकर मुफ्त बिजली तक के लिए प्रस्ताव आया, लेकिन इसी सत्र के दौरान बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग की अनुमति के आधार पर करीब 24.1 फीसदी वृद्धि की गई है। तमाम गतिरोधों के बीच लाइन लॉस को आधार बनाते हुए बिहार में बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं। यह वृद्धि अभी प्रभावी नहीं होगी। बिहार सरकार सब्सिडी का पुनर्निर्धारण करेगी, उसके हिसाब से रेट लागू होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें