दक्षिण पश्चिम मॉनसून पूर्णिया जिले के रास्ते बिहार में दस्तक दे चुका है। अररिया, पूर्णिया, सुपौल और किशनगंज में बारिश हो रही है। पटना में मौसम विभाग के निदेशक ने कहा कि अगले चार से पांच दिनों में बिहार के कुछ और भागों में मॉनसून के पहुंचने का अनुमान है । वहीं राजस्थान में मॉनसून पूर्व वर्षा राज्य के कई जिलों में हो रही है। पिछले 24 घंटों में ग्यारह जिलों में भारी बारिश हुई है। बाड़मेर में इस दौरान 67 मिलीमीटर की अधिकतम बारिश दर्ज की गई है। तेलंगाना में लगभग पांच-छह दिनों की देरी से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने दस्तक दिया है। हैदराबाद में मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून कल तेलंगाना राज्य के कुछ हिस्सों में पहुंच चुका है। यह महबूबनगर जिले तक पहुंच चुका है और अगले 48 दिनों में इसके राज्य के अन्य भागों में पहुंचने की संभावना है।
courtesy newsonair