मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत एएलटीएफ टीम-3 के द्वारा थाना क्षेत्र से बरामद शराब अपने आवासन स्थल पर रखने एवं बेचने के मामले में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने एक एएसआई समेत सात पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पुलिसकर्मियों से पुछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में पुलिस जुटी है। यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने दी। उन्होंने कहा कि वैशाली जिला अंतर्गत अलग-अलग जगह पर क्षेत्र में शराब की रोकथाम के लिए 6 एएलटीएफ टीम की तैनाती की गई। महुआ मे पातेपुर बलि गाव क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री पर रोकथाम के लिए एलटीएफ 3 टीम की तैनाती की गई। गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि महुआ थाना अंतर्गत एएलटीएफ टीम 3 के द्वारा विभिन्न छापेमारी में बरामद शराब से कुछ शराब यह लोग अपने पास चोरी से रख लेते हैं। जिसे यह लोग स्वयं पीने के लिए रखते हैं या तो बेच देते हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक हर महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन महुआ थाना पुलिस की टीम द्वारा एएलटीएफ 3 के अवसान स्थल पर छापेमारी की गई।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी के क्रम में 32.50 लीटर देसी शराब एवं पातेपुर थाना क्षेत्र से जब्त विदेशी शराब के खेत का एक 500 एम एल का एक बोतल बरामद किया गया है। इस संबंध में उन लोगों से पूछताछ के क्रम में कोई सटीक जवाब नहीं दिया गया। उन लोगों पर लगे सभी आरोप सत्य पाया गया। जिसमें एक एएसआई, एक पीटीसी, एक महिला सिपाही, तीन होमगार्ड के जवान एवं निजी गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संदर्भ में महुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर एलटीएफ टीम पर कार्रवाई करते हुए सात पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एसआई निसार अहमद, पीटीसी मुकेश कुमार, सिपाही प्रिया रानी, होमगार्ड के जवान रामप्रवेश सिंह, रत्नेश कुमार एवं चालक मंतोष कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। एसपी ने बताया कि बताया कि गुप्त सूचना मिली कि महुआ थाना क्षेत्र में एलटीएफ टीम 3 के द्वारा जब्त शराब में से कुछ शराब अपने पास पीने या बेचने के लिए रख लेते हैं। छापेमारी के दौरान आवासन स्थल से 32.50 लीटर देसी शराब एवं 500 एम एल का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इस मामले में एक एसआई समेत सात पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें