बिहार के शिक्षा मंत्री ने शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि जल्द ही बिहार में शिक्षकों के सातवें चरण की नियुक्ति होने जा रही है। वर्ष 2023 नियुक्ति का वर्ष होने वाला है। कोई अभ्यर्थी घबराएँ नहीं, महीना भर के अंदर में नियोजन नियमावली आपके बीच आ जाएगा। विदित हो कि, बिहार में शिक्षकों के सातवें चरण की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी लगातार आवाज उठा रहे थे और नियुक्ति जल्द किए जाने की मांग कर रहे थे। इसे लेकर कई बार प्रदर्शन भी हो चुके हैं और अभ्यर्थियों पर कई बार पुलिस की लाठी भी बरस चुकी है। ऐसे में शिक्षा मंत्री की ओर से दी गई यह जानकारी ऐसे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत देने वाली है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार शिक्षक बहाली को लेकर परेशान अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शुक्रवार को ट्वीट कर बड़ी जानकारी दी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में जल्द 7वें चरण की नियुक्ति होगी। साल 2023 नियुक्ति का वर्ष होने वाला है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें