बिहार : समस्तीपुर में बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग

0
105
समस्तीपुर में बड़ा हादसा टल गया है। मीडिया की माने तो, बुधवार की सुबह बच्चों से भरी स्कूल वैन में अचानक आग गई। आननफानन में ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और सभी बच्चों को वैन से बाहर उतारा। देखते ही देखते स्कूल वैन धू-धूकर जलने लगी। घटना में कोई बच्चे हताहत नहीं हुए। सभी सुरक्षित हैं। लोगों का कहना है कि यह हादसा दलसिंहसराय प्रखंड के बल्लोचक पेट्रोल पंप के पास हुआ। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। इधर, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह चलती स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। वैन बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही थी। इस दौरान वैन के अंदर 25 बच्चे मौजूद थे। अचानक से वैन में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर ने जैसी ही देखा की वैन के पिछले हिस्से में आग लगी है। उसने सबसे पहले वैन को सड़क के किनारे रोक दिया। इसके बाद उसने आनन-फानन में सभी बच्चों को वैन से नीचे उतारा। इस हादसे में कोई बच्चा हताहत नहीं हुआ है, लेकिन लोगों का कहना है कि थोड़ी और देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा दलसिंहसराय प्रखंड के बल्लोचक पेट्रोल पंप के पास हुआ। सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here