पिछले लंबे समय से जाम का सामना कर रहे लोगों के लिए उत्तर और दक्षिण बिहार का फासला अब काफी कम हो गया है। मंगलवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी सेतु की नई पूर्वी लेन का उद्घाटन कर दिया। उत्तर से दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला महात्मा गांधी सेतु अब बिलकुल पूरी तरह से नया हो गया है। सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार के लिए इसके साथ कुल 13 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया।
लोग अब केवल 15 मिनट में ही हाजीपुर से पटना पहुंच सकेंगे। देश में पहली बार ऊपरी हिस्से को हटाकर किसी पुल को सुपर स्ट्रक्चर से बदल दिया गया। इससे पहले साल 2020 में गांधी सेतु के पश्चिमी लेन को भी इसी तरह से बदला गया था। दोनों लेन का काम पूरा होने के बाद अब गांधी सेतु पूरी तरह से नया बनकर तैयार हो चुका है।
केन्द्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने ट्विटर से शेयर करते हुए कहा है कि, “महात्मा गांधी सेतु बिहार की जीवनरेखा है, जो उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ता है। इस सुपर स्ट्रक्चर रिप्लेसमेंट परियोजना से महात्मा गांधी सेतु को पार करने का 2 से 3 घंटे का समय घटकर 5 से 10 मिनट का हो गया है।”



