मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार को आयोजित हो रहे कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। यह आयोजन जदयू विधान पार्षद संजय सिंह के 22 स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर हो रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष सह बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय सिंह पिछले कई सालों से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन भिन्न भिन्न जगहों पर करते रहे है। इस बार यह आयोजन 22 स्टैंड रोड पर सरकारी आवास में किया जाएगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे ऐसे पूर्वज रहे हैं, जिन्होंने अपने स्वाभिमान के लिए सबकुछ न्यौछावर कर दिए। उनके जीवन से हम सभी प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वे कभी भी किसी से भेदभाव नहीं करते थे। उनकी सेना में भील, आदिवासी, अल्पसंख्यक, वैश्य समेत हर जाति वर्ग के लोग शामिल थे। मेवाड़ में उनकी प्रतिमा को पूजा जाता है। ऐसे वीर पुरुष की वीर गाथा को घर-घर पहुंचाने की जरूरत है। महाराणा प्रताप सामान्य योद्धा नहीं थे। उन्होंने मुगलों को परास्त किया था। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री विजय चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, ,लेसी सिंह, रामकृपाल यादव, संजय सिंह, बिहार विधान परिषद के उप नेता ललन सराफ मुख्य रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा एनडीए के कई विधायक, विधान परिषद के सदस्य और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें



