मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बिहार में स्थित NGO सृजन महिला विकास सहयोग समिति द्वारा किए गए लगभग 1,000 करोड़ रुपए के कथित घोटाले में मुख्य आरोपी NGO की सचिव रजनी प्रिया को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पिछले छह साल से फरार प्रिया को दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से गिरफ्तार किया गया। CBI के प्रवक्ता ने कहा, “NGO की संस्थापक (मनोरमा देवी) की बहू और NGO की सचिव (प्रिया) कथित घोटाले में मुख्य आरोपी है और वह जांच शुरू होने के समय से ही फरार थी। अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया था।“ अधिकारियों ने कहा कि CBI ने 2003 से 2014 के बीच रिकॉर्ड में हेराफेरी करके लगभग 1,000 करोड़ रुपए के सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में करीब 24 मामले दर्ज किए हैं।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार के अनुरोध पर CBI ने मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली थी। आरोप है कि उक्त NGO के अधिकारियों ने जाली दस्तावेजों का उपयोग करके विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के साथ मिलकर NGO के खातों में धन की हेराफेरी की साजिश रची थी।” ED ने प्रिया पर मनी लाउंड्रिंग का मुकदमा किया हुआ है। CBI ने उसके 26 बैंक खाता, लॉकर, भागलपुर और नोएडा के गार्डेनिया की संपत्तियों को जब्त किया। ED ने भागलपुर के अपार्टमेंट, मकान तथा सबौर व भीखनपुर में जमीन को जब्त किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें