मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत संचार निगम लिमिटेड- बीएसएनएल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में 11 हजार 134 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज नई दिल्ली में बीएसएनएल की दूसरी रणनीतिक समीक्षा और आयोजना बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बीएसएनएल ने वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में अपने लक्षित राजस्व दर का 93 प्रतिशत हासिल किया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि सेवा गुणवत्ता को मानक के अनुरूप बताते हुए अपटाईम और मीन रीपेयर टाईम जैसे मानदंडों की नियमित निगरानी पर बल दिया। उन्होंने कहा कि परिचालन की समीक्षा वर्ष या महीनों के आधार पर नहीं बल्कि दिन और घंटों के आधार पर होनी चाहिये।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



