अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। मीडिया की माने तो, बीजेपी अरुणाच प्रदेश के लिए जारी किए गए घोषणापत्र को ‘विकसित भारत, विकसित अरुणाचल प्रदेश’ नाम दिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान बीजेपी के अन्य नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ ही होगा। चुनाव आयोग ने राज्य में पहले चरण में ही मतदान करने का शेड्यूल जारी किया है। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
बीजेपी के इस घोषणा पत्र में अरुणाचल के युवाओं से लेकर महिलाओं तक को लुभाने की कोशिश की गई है। अरुणाचल प्रदेश के घोषणापत्र में बीजेपी ने राज्य में 25000 सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्र में नौकरियां देने का वादा किया है। इसके साथ ही राज्य में 400 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का वायदा किया है। पार्टी का संकल्प पत्र जारी करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अगर अरुणाचल में हमारी सरकार बनती है तो पार्टी ‘डीटीएच’ मॉडल के तहत काम करेगी। जो विकास, परिवर्तन और सद्भाव का प्रतीक है।
जानकारी के अनुसार, नड्डा ने अरुणाचल के लिए मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा कि बीजेपी राज्य में ‘अरुणाचल गति शक्ति मास्टर प्लान’ लागू करेगी, जिसके तहत पूरे प्रदेश में सड़क, रेल और हवाई इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में मौजूदा स्कूलों और शैक्षिक संस्थाओं के बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का एक कॉर्पस फंड स्थापित किया जाएगा।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणापरत्र जारी करते हुए कहा कि, राज्य में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का एक और फंड रखा जाएगा। यही नहीं बीजेपी ने अरुणाचल के किसानों से वादा किया है कि किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाले 6,000 रुपये को बढ़ाकर 9,000 रुपये किया जाएगा। इसके साथ ही बीजेपी ने वादा किया है कि पुलिस कर्मियों समेत सरकारी कर्मचारियों के लिए आवास सुविधाओं को और उन्नत किया जाएगा।
#WATCH | BJP national president JP Nadda releases party's manifesto for Arunachal Pradesh Assembly Election 2024.
Arunachal Pradesh CM Pema Khandu also present at the event. pic.twitter.com/PMuyryyGqC
— ANI (@ANI) April 10, 2024
वोटिंग से पहले अरुणाचल में बीजेपी ने जीतीं 10 सीटें
बता दें कि, अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के दौरान ही 19 अप्रैल होगा। लेकिन वोटिंग से पहले ही बीजेपी ने राज्य विधानसभा की कुल 60 सीटों में से 10 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। क्योंकि मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत पार्टी के 10 उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं। उनके सामने किसी भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे