मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2024 को करवाया जाना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब एग्जाम के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अभ्यर्थी बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी की ओर से एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किये गए हैं जहां से आप मांगी गई डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। अब आपको मांगी गई जानकारी भरकर लॉग इन करना होगा। इसके बाद प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीपीएससी की ओर से अभ्यर्थियों को सूचना दी गई है कि अब परीक्षा केवल एक शिफ्ट में बिना नॉर्मलाइजेशन के आयोजित की जाएगी। एग्जाम का आयोजन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक करवाया जायेगा। अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 से लेकर 11 बजे तक परीक्षा सेंटर पर अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करवानी होगी। तय समय के बाद पहुंचने पर आपको एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट यानी कि 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का भी प्रावधान है, ऐसे में जिस प्रश्न का उत्तर आपको न मालूम हो उस पर तुक्का लगाने से बचें। प्रत्येक गलत उत्तर होने पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी। प्रश्न पत्र में सवाल सामान्य अध्ययन विषय से पूछे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें