मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से शुक्रवार को एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए राज्य के लगभग सभी जिलों में 912 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर परीक्षा के लिए चार लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा आरंभ होने से ढाई घंटा पूर्व यानी सुबह साढ़े नौ बजे बुलाया गया है, सुबह 11 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा 12 बजे से आयोजित होगी। आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने बताया कि परीक्षा के लिए चार सेट में प्रश्न पत्र प्रकाशित किए गए हैं। इसमें किस सेट से परीक्षा आयोजित होगी। यह परीक्षा आरंभ होने के तीन घंटे पूर्व आयोग में लॉटरी कर सभी डीएम को बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर तीन स्तर की जांच व्यवस्था जारी रहेगी। इसके तहत 25 हजार सीसीटीवी का उपयोग किया जा रहा है। सभी केंद्रों पर जैमर लगे रहेंगे। इसके अतिरिक्त, सभी अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक व आइरिस की भी जांच होगी। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थी अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर भी आएंगे। इससे भी उनकी जांच होगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश में हो रहे परीक्षा को लेकर साइबर सेल व आर्थिक अपराध यूनिट को भी सक्रिय किया गया है। सरकार के स्तर पर भी परीक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके लिए ईओयू भी सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर चुकी है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर आयोग की ओर से विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया है। इसके तहत आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थी परीक्षा भवन में ई-प्रवेश पत्र के साथ ब्लू-ब्लैक बाल प्वाइंट पेन के अतिरिक्त कोई अन्य सामग्री न लेकर आएं। वस्तुनिष्ठ परीक्षा के उत्तर पत्रक में प्रश्नों का उत्तर अभ्यर्थी केवल ब्लू-ब्लैक बाल प्वाइंट पेन से रंगेंगे। एक बार अंकित उत्तर में बदलाव मान्य नहीं होगा। उत्तर पत्रक में काट-कूट, परिवर्तन या पेंसिल द्वारा अंकित उत्तर को अमान्य कर दिया जाएगा। उत्तर पत्रक में निर्धारित स्थान पर अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र में अंकित छह अंकों वाले रौल नंबर को लिखेंगे। किसी भी स्थिति में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखेंगे। रौल नंबर के गोलों को नहीं रंगने या त्रुटिपूर्ण तरीके से रंगने की स्थिति में ओएमआर रद कर दिया जाएगा। परीक्षा केंद्राें पर कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लुटूथ, वाइफाइ, गैजेट, इलेक्ट्रोनिक पेन, पेजर, घड़ी आदि इलेक्ट्रोनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों पर वर्णित फोटो पहचान पत्र के बिना प्रवेश पत्र वर्जित है। अभ्यर्थियों को एक अतिरिक्त ई-प्रवेश पत्र लेकर जाना है। परीक्षा कक्ष में उस ई-प्रवेश पत्र में सभी डिटेल्स अंकित कर अपना हस्ताक्षर करते हुए वीक्षक को निश्चित रूप से सुपुर्द करेंगे। परीक्षा के समाप्ति के बाद प्रश्न पुस्तिका अभ्यर्थी ले जा सकेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें