मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा और पुनर्परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 13 दिसंबर को 911 केंद्रों पर परीक्षा तथा चार जनवरी को 22 केंद्रों की पुनर्परीक्षा के प्रश्न पत्रों का अंतरिम आदर्श उत्तर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 16 जनवरी तक अभ्यर्थी प्रश्न और उसके जवाब के विरुद्ध प्रमाण के साथ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा अभ्यर्थियों के दावा व आपत्ति के निष्पादन के बाद अंतिम आदर्श उत्तर प्रदर्शित किया जाएगा। आयोग ने स्प्ष्ट किया है कि यदि कोई प्रश्न गलत होते हैं और उन्हें डिलीट करना पड़ता है तो वैसी स्थिति में उक्त प्रश्न के लिए निर्धारित अंक सभी अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। यह पूर्व निर्धारित प्रकिया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीपीएससी 70वीं परीक्षा को लेकर बीते कुछ दिनों से खूब बवाल चल रहा है। पटना के गांधी मैदान में परीक्षा को रद करने की मांग को लेकर हजारों अभ्यर्थियों ने आंदोलन तक छेड़ा। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी अनशन पर हैं। तबियत खराब होने के चलते उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर, बीपीएससी परीक्षा में कथित अनियमितताओं और पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे। हालांकि, निराशा ही हाथ लगी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया और याचिकाकर्ता से पटना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को कहा। इस सब विवादों के बीच बीपीएससी ने 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा अनुशंसित विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग अब 21 से 30 जनवरी तक होगी। शिक्षा विभाग ने तीसरी बार काउंसलिंग की तिथि में संशोधन किया है। इसे संबंधित संशोधित शिड्यूल शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को जारी किया गया। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार के निर्देश के मुताबिक, विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग यानी प्रमाण पत्रों का सत्यापन के लिए बीपीएससी द्वारा आवंटित जिलों में होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें