सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 21वीं सदी का भारत देश में दुनिया का सर्वोत्तम बुनियादी ढांचा निर्मित करने पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है। श्री गडकरी ने एक ट्वीट में कहा कि बेंगलुरू-निडागट्टा सड़क खंड पर छह लेन की परियोजना समय से पहले ही पूरी की जा रही है। यह सड़क पर्यटन और आर्थिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एशिया के सबसे बड़े रेशम बाज़ार बिडाडी, चेन्नापटना और रामानगरा से गुजरते हैं। यह सड़क देश के एक मात्र गिद्ध आरक्षित क्षेत्र तक पहुंच उपलब्ध कराएगी और श्रीरंगपट्नम, मैसूरू, ऊटी, कुर्ग और केरल को जोड़ेगी।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि एक बार जब यह परियोजना पूरी होगी तो इससे तीन घंटे की यात्रा मात्र 90 मिनट में पूरी हो सकेगी। इससे ईंधन की खपत कम होगी और कार्बन उत्सर्जन घटेगा। श्री गडकरी ने कहा कि उनका मंत्रालय सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को पूरा कर रहा है।
courtesy newsonair