आज से मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2023 बैडमिंटन स्पर्धा शुरू होगी। क्वालीफिकेशन मैच के साथ इस स्पर्धा का पांचवां संस्करण शुरू होगा। इस स्पर्धा में पहले दौर के मैच आज और कल खेले जाएंगे। ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और साइना नेहवाल बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 इवेंट में भारत की चुनौती पेश करेंगी। सिंधू महिला सिंगल्स में दूसरी वरीयता की खिलाड़ी हैं। कैरोलिना मरीन रियो 2016 की चैंपियन हैं। ओपनिंग मैच में उनका सामना क्वालीफाइंग दौर की विजेताओं में से एक खिलाड़ी के साथ होगा। साइना नेहवाल को ओपनिंग मैच में थाईलैंड की तीसरी वरीयता की खिलाड़ी बुसानान ओन्गब्रामंगफान से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन पारूपल्ली कश्यप क्वाफिकेशन राउंड में पुरुष सिंगल्स में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। किदांबी श्रीकांत पुरुष सिंगल्स में पांचवी वरीयता के खिलाड़ी हैं। ओपनिंग मैच में उनका सामना थाईलैंड के खिलाड़ी सिथ्थिकॉम थम्मासीन से होगा। इस स्पर्धा से कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय ने बाहर रहने का निर्णय लिया है।
Courtsey : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SportsNews #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें