मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी थे। इस मौके पर कंगना की बहन और उनकी मां भी मौजूद रहीं।
कंगना ने नामांकन से पहले रोड शो निकाला और भीड़ के जरिये शक्ति प्रदर्शन किया। कंगना ने नामांकन के दौरान साड़ी और पहाड़ी टोपी लगाई थी। जानकारी के मुताबिक, नामांकन के बाद कंगना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोगों में काफी उत्साह है और एक त्यौहार की तरह यहां पहुंचे हैं। ये सभी वोटर हैं। कंगना ने कहा कि मुझे बॉलीवुड में भी सफलता मिली है और यहां पर भी सफलता मिलेगी। भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और यहां पर हमारी जीत होगी। पूरे मंडी में उत्साह है। गर्व की बात है कि मंडी की बेटी को मौका मिला है। वहीं, सेरी मंच पर कंगना ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कंगना ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए। कंगना ने इस दौरान लोगों का आभार जताया और कहा कि वह उनका अभिनंदन करती हैं। कंगना ने इस दौरान पीएम मोदी को भी वाराणसी से नामांकन दाखिल करने पर बधाई दी। कंगना ने अपने भाषण में मोदी सरकार की नीतियों का बखान किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें