ब्रिक्स देशों -ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने वित्तीय और सीमा शुल्क सहयोग बढाने का संकल्प लिया है। चीन के सरकारी मीडिया ने बताया है कि सोमवार को ब्रिक्स देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की वर्चुअल बैठक में समग्र आर्थिक नीति पर सहयोग बढाने पर भी सहमति बनी। बैठक की सह-अध्यक्षता चीन के सेंट्रल बैंक के गवर्नर यी गैंग और वित्त मंत्री लियू कुन ने की। बैठक में आपात रिजर्व व्यवस्था में सुधार, संक्रमण काल में वित्तीय सहयोग और कई अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा कि भारत की वृद्धि राजकोषीय खर्च से संचालित होगी।
श्रीमती सीतारमण ने कहा कि ब्रिक्स देशों को इस मंच के माध्यम से सतत और समावेशी विकास के लिए परस्पर संवाद जारी रखना चाहिए तथा अनुभवों और विचारों को साझा करने का काम जारी रखना चाहिए। ब्रिक्स देशों के सीमा शुल्क अधिकारियों ने भी कल एक वर्चुअल बैठक में सीमा शुल्क पर सहयोग बढाने की वचनबद्धता दोहराई। चीन इस साल ब्रिक्स का अध्यक्ष है और इस महीने ब्रिक्स के सदस्य देशों का वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित किये जाने की आशा है।
courtesy newsonair