ब्रुकलिन स्टेशन पर फायरिंग : संदिग्ध की तस्वीर सामने आई, दहशत का माहौल

0
237

न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन सब-वे स्टेशन पर मंगलवार रात गोलीबारी हुई थी, इसमें अब तक 13 लोगों के घायल होने की खबर है। अमेरिका के न्यूयॉर्क का ब्रुकलिन सब-वे स्टेशन मंगलवार को चीख-पुकार से गूंज उठा। वहां स्थित सब-वे ट्रेन में गोलियां बरसाने वाले हमलावर की अब तक पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन एक संदिग्ध की तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने उसकी तस्वीर साझा करते हुए, एक वैन भी बरामद की है। ज्ञात हो कि मंगलवार सुबह करीबन 8.30 बजे एक हमलावर ने न्यूयॉर्क में ब्रूकलिन के 36 स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इससे भारी अफरातफरी मच गई और लोग मेट्रो से उतर कर भागने लगे। घटनास्थल की तस्वीरों और वीडियो में कुछ लोगों को स्टेशन के फर्श पर खून से लथपथ देखा गया।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here