सर्दी बढ़ने के साथ ही रोज चलने वाली रेलगाड़ियों के कैंसिल होने की संख्या भी बढ़ने लगी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज 236 रेलगाड़ियां कैंसिल की गई हैं। सर्दियों के मौसम में पड़ने वाले कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित होता है।
मीडिया में आई जानकारी के आधार पर, इंडियन रेलवे ने देशभर में रेलवे के अलग-अलग जोनों में चल रहे मरम्मत कार्यों और परिचालन संबंधी दूसरी दिक्कातों के चलते 236 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। सर्दी बढ़ने के साथ ही अब रद्द होने वाली ट्रेनों की संख्याल भी बढ़ने लगी है। सर्दी में आने वाली धुंध रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित करती है। बड़ी संख्या में गाड़ियां कैंसिल होने से देशभर में बहुत से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मीडिया की माने तो, रेलवे ने आज कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला है और कुछ को आंशिक रूप से भी कैंसिल किया है। रद्द होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सरप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें