DailyAawaz की Team DA द्वारा भजन सम्राट, पद्मश्री अनूप जलोटा जी का एक विशेष साक्षात्कार लिया गया था जो कि विश्व स्तर पर काफी लोकप्रिय हुआ है। विख्यात भजन सम्राट अनूप जलोटा ने DailyAawaz की TeamDA से विशेष चर्चा करते हुए अपने जीवन की संगीत यात्रा के अनेक रोचक प्रसंगों को बताया। उन्होंने DailyAawaz के साथ अपने जीवन की संगीत यात्रा और भजनों को लेकर अनेक प्रसंगों पर चर्चा की और DailyAawaz के मंच से कई लोकप्रिय और हृदय स्पर्शी भजन भी सुनाए। विदित हो कि, वे आज तक करीबन 5000 लाइव कंसर्ट कर चुके हैं और उनके करीबन 200 एलबम भी रिलीज हो चुके हैं। 70 वर्ष की आयु में उनकी स्फूर्ति, शालीनता और भजन की आवाज बेमिसाल है। उन्होंने DailyAawaz के साथ चर्चा में बताया कि, उनके पिताजी को और उनको भी पद्मश्री सम्मान मिला है। यह एक गौरव की बात है क्योंकि ऐसे दो ही घराने हैं जिनमें पिता पुत्र को सम्मान मिला है। वे इसका श्रेय प्रभु कृपा को देते हैं। अनूप जलोटा जी ने DailyAawaz के मंच पर अपने दिए गए साक्षात्कार के दौरान बड़ी ही रोचक बातें बताईं और कई प्रसिद्ध भजन जिनमें, ऐसी लागी लगन, मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो, ठुमक चले रामचन्द्र बाजत पैजनियाँ, अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, रंग दे चुनरिया आदि भी सुनाए। नीचे दी गई Link पर Click कर इस प्रेरणादायक साक्षात्कार को देख सकते हैं।
Watch Full Interview : https://youtu.be/JK64Up18v8w
#dailyaawaz #newswebsite #ExclusiveInterview #Interview #BhajanSamrat #AnupJalota #Renowned #Bhajan #Ghazals #Singer #India