भरतपुर : भाजपा सांसद रंजीता कोली पर खनन माफिया द्वारा हमले की खबर सामने आई है। मीडिया सूत्रों के अनुसार इस सम्बन्ध में भाजपा सांसद रंजीता कोली ने बताया है कि अवैध खनन को रोकना और जनता की सेवा करना भी मेरा लक्ष्य है। हम रात को आए तब 150 ट्रक यहां खड़े थे, हमने गाड़ी लगाई तो वे भागने लगे। अगर वे अवैध नहीं थे तो भागने की जरूरत क्या थी? उन्हें रोकने की कोशिश की तो मेरी गाड़ी को तोड़ दिया, मुझे मारने की कोशिश की गई। इस सन्दर्भ में ASP भरतपुर का कहना है कि सांसद ने बताया कि जब उन्होंने कुछ ओवरलोड ट्रकों को रोकने की कोशिश की तब 2-3 ट्रक रुक गए परन्तु शेष ट्रक भगा कर ले गए। उन्होंने पथराव भी किया, जिसमें सांसद की गाड़ी का शीशा टूट गया।
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)