भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आज कर्नाटक में पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र किया जारी

0
95
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आज कर्नाटक में पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र किया जारी
Image Source : newsonair.gov.in

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आज कर्नाटक में पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को प्रतिदिन आधा लीटर नंदिनी दूध, प्रतिमाह 5 किलोग्राम श्रीअन्न और प्रतिवर्ष 3 निशुल्क गैस सिलिंडर उपलब्ध कराने का वायदा किया गया है। संकल्पपत्र में निर्धनों के लिए 10 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा का भी उल्लेख है। इन वायदों को अन्न, अक्षर, आरोग्य, अभिवृद्धि, आदाया और अभय श्रेणियों में रखा गया है।

सस्ता, गुणवत्तापूर्ण, स्वास्थ्यकर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए राज्य के प्रत्येक नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में अटल आहार केंद्र स्थापित करने की बात कही गई है। विश्वैश्वरैय्या विद्या योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों को उन्नत बनाने का संकल्प लिया गया है। समन्वय प्रयास के तहत लघु और मध्यम उद्यम के बीच समन्वय स्थापित करने और आरोग्य के अंतर्गत जनस्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को और मजबूत कराने का संकल्प लिया गया है। राज्य के प्रत्येक नगर निगम वार्ड में नम्मा क्लिनिक खोली जाएगी।

अभिवृद्धि के तहत घोषणा पत्र में बेंगलुरू के विकास का वायदा किया गया है। 1,000 स्टार्टअप उद्यमों को सहयोग देकर और चार्जिंग स्टेशन लगा कर बेंगलुरू को विद्युत वाहनों का प्रमुख केंद्र बनाने का वायदा किया गया है। आदाया के तहत 1,500 करोड़ रुपये के आवंटन से पर्यटन सर्किटों का विकास किया जाएगा। अभय के अंतर्गत पार्टी ने लोगों का जीवन आसान बनाने और कर्नाटक में समान नागरिक संहिता लागू करने की बात कही है।

Courtsey : newsonair.gov.in

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #BJP #BJPManifesto #KarnatakaAssemblyElection2023 #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here