केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के असरवा में रोड शो किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि, गुजरात में इस बार मत प्रतिशत की बात हो या सीट प्राप्त करने की, भाजपा अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ेगी। मोदी जी और भूपेन्द्र पटेल जी की जोड़ी गुजरात में अब तक का सबसे अच्छा रिकॉर्ड बनाएगी। उन्होंने कहा कि, जम्मू-कश्मीर में आजादी के बाद से अब तक सबसे ज्यादा पर्यटक वहां पहुंचे हैं। धारा 370 हटने के बाद वहां सबसे ज्यादा निवेश आया। जमीन पर लोकतंत्र दिखा। उन्होंने बताया कि, भाजपा ने हमेशा नई सोच, नई पीढ़ी के हिसाब से अपने आप को ढाला है। आज स्टार्टअप से लेकर विकास के कई क्षेत्रों में गुजरात नंबर वन है। इसलिए गुजरात की जनता और नई पीढ़ी भी हमारे साथ जुड़ी है।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि, मोदी सरकार ने पीएफआई को बैन करने का जो फैसला लिया, वह इस संस्था की पूरी जानकारी के बाद हुआ। मोदी सरकार रैडिकलाइजेशन, आतंकवाद और ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर आगे आगे बढ़ रही है, यह आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि, उत्तर-पूर्व में समस्या को हमने काफी हद तक सुलझा लिया है। कभी अशांति, बंद और उग्रवाद उत्तर पूर्व की पहचान थी, आज शांति और विकास वहां की पहचान है। मोदी जी ने उत्तर-पूर्व के हर राज्य को रेलवे, एयर और रोड से जोड़ने का काम किया है।
News & Image Source : (Twitter) @BJP4India
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें