भारत 2047 तक विकसित होने के लक्ष्‍य की ओर बढ़ रहा है और अब हमें किसी भी देश में निर्भर रहना मंजूर नहीं है: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

0
183

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि भारत 2047 तक विकसित होने के लक्ष्‍य की ओर बढ़ रहा है और अब हमें किसी भी देश में निर्भर रहना मंजूर नहीं है। उन्‍होंने कहा कि विश्‍व में भारत के फिन्‍टेक की बहुत चर्चा है। उन्‍होंने कहा कि फिन्‍टेक ने समावेशता को बढ़ावा दिया है। ग्रेटर नोएडा में उत्‍तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्‍यापार प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी ने हमें अंत्‍योदय की राह दिखाई थी।

इस अवसर पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दीपावली का बेहतरीन उपहार देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि यह व्‍यापार प्रदर्शनी आत्‍मनिर्भर भारत की सोच को बढ़ावा देगी।

प्रदर्शनी में रूस भागीदारी देश के रूप में शामिल हो रहा है। 29 सितम्‍बर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का विषय -अल्‍टीमेट सोर्सिंग बिगेन्‍स हियर है और उद्देश्‍य है – नवाचार, एकीकरण और अंतर्राष्‍ट्रीयकरण।

प्रदर्शनी में उत्‍तर प्रदेश की समृद्ध कला, संस्‍कृति और व्‍यजंनों का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। इस व्‍यापार मेले में दो हजार चार सो से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here