खेल भारत आज पहली पारी में छह विकेट पर 357 रन से आगे खेलना शुरू करेगा By admin - March 5, 2022 0 265 FacebookTwitterWhatsAppTelegramCopy URL मोहाली में श्रीलंका के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत आज पहली पारी में छह विकेट पर 357 रन से आगे खेलना शुरू करेगा। कल पहले दिन का खेल समाप्त होने तक रविंद्र जडेजा 45 और रविचंद्रन अश्विन 10 रन बनाकर क्रीज पर थे।