गीताप्रेस गोरखपुर के शताब्दी कार्यक्रम के समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के CM योगी ने कहा कि आज भारत अपनी आस्था, संस्कृति के साथ आगे विकास के मार्ग पर चल रहा है। मीडिया की माने तो, उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति को विश्व की तमाम संस्थाओं ने अपनी मान्यता दी है। उन्होंने कहा कि आज विश्वभर में भारत का नाम ऊंचा हो रहा है तो इसमें PM मोदी का बहुत बड़ा हाथ है। उन्हीं की एक मांग पर विश्व योग दिवस को संयुक्त राष्ट्र ने मान्यता दी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के CM योगी ने कहा कि आज नए भारत में समग्र विकास की अवधारणा दिख रही है। आस्था व विरासत को नई पहचान मिली है। गीता प्रेस शताब्दी वर्ष मना रहा है। गीता प्रेस ने देश की मूल आत्मा को जागृत करने का काम किया है। यह संस्था सनातन धर्म को पुस्तक के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहा है। पूरा समाज व सरकार आपके साथ है। CM योगी गीता प्रेस में शताब्दी वर्ष के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह धरोहर हर घर की पहचान है। अब तक कोई प्रधानमंत्री यहां नही आया। PM मोदी की अध्यक्षता वाली ज्यूरी ने गांधी शांति पुरस्कार देकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। मीडिया सूत्रों की माने तो, CM योगी ने कहा कि गीता प्रेस में 100 वर्षों में अनेक उतार-चढ़ाव को देखते हुए करीब 100 करोड़ प्रकाशन करने की ओर अग्रसर है। यह भारतीयों को सम्मानित करता है। नए भारत की नई ट्रेन वंदे भारत भी आज गोरखपुर से शुरू हो रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें