भारत इस वर्ष दिसम्‍बर से जी-20 देशों की अध्‍यक्षता संभालेगा

0
33

विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि भारत इस वर्ष दिसम्‍बर से जी-20 की अध्‍यक्षता संभालेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने आज नई दिल्‍ली में कहा कि भारत की अध्‍यक्षता के दौरान अगले वर्ष जी-20 शिखर बैठक की मेजबानी के अलावा देशभर में विभिन्‍न स्‍तरों पर जी-20 से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा को उनके जन्‍मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुभकामना देने से जुड़े एक सवाल के जवाब में श्री बागची ने कहा कि श्री मोदी ने पिछले वर्ष भी दलाई लामा से बात की थी। उन्होंने कहा कि दलाई लामा के साथ भारत में सम्मानित अतिथि के रूप में व्यवहार, सरकार की सतत नीति रही है। प्रवक्ता ने कहा कि दलाई लामा को भारत में आध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियों की स्वतंत्रता है। भारत में उनका जन्मदिन अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है। श्री बागची ने कहा कि दलाई लामा को जन्मदिन पर प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं को इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए।

 

 

News & Image Source : newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here