भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां क्रिकेट टेस्ट मैच आज बर्मिंघम के एजबैस्टन में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दिन के तीन बजे शुरू होगा । विराट कोहली के नेतृत्व में भारत पिछले वर्ष इस श्रृंखला में 2-1 की बढ़त ले चुका है लेकिन 5वां और अंतिम टेस्ट मैच कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण रद्द करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस वर्ष यह मैच कराने का फैसला लिया । रोहित शर्मा एजबैस्टन टेस्ट की कप्तानी नहीं करेंगे। वे कोविड पॉजिटिव पाए गये हैं। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को यह जिम्मेदारी दी गई है। वे कपिल देव के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाले पहले गेंदबाज होंगे । भारत पांचवे टेस्ट मैच के अलावा इंग्लैंड के साथ तीन टी-20 और तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैच भी खेलेगा।
courtesy newsonair