मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत की लॉजिस्टिक्स लागत देश के सकल घरेलू उत्पाद के 16 प्रतिशत से घटकर वर्ष के अंत तक सिंगल डिजिट में आ जाएगी। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज नई दिल्ली में एसोचैम के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित किया।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत की लॉजिस्टिक्स लागत वर्तमान में अमरीका और चीन जैसे अपने कुछ प्रमुख प्रतिस्पर्धियों से अधिक है। इसके कारण ही निर्यात बाधित हुआ है। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि निर्यात बढ़ाना देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा है। इसके लिए लॉजिस्टिक्स लागत कम करके, परिवहन सुविधाओं में सुधार करके और स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देकर ही प्राप्त किया जा सकता है।
वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों की ओर भारत के बढ़ते कदम के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि कृषि का विविधीकरण बिजली और ऊर्जा क्षेत्र की ओर होने से जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम हो रही है और आयात में कमी आ रही है।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाइड्रोजन को देश के भविष्य का ईंधन बताया और कहा कि भारत पर्यावरणीय जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए दुनिया को ऊर्जा निर्यातक बन सकता है। उन्होंने आगे कहा कि भारत 2027 तक अपने सभी पुराने ठोस कचरे का उपयोग सड़क निर्माण के लिए करेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in



