भारत के अर्जुन बाबुता ने अपना पहला स्वर्ण पदक जीता

0
249

भारत के अर्जुन बाबुता ने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ-आईएसएसएफ विश्व कप चरण में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता है। उन्‍होंने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में आयोजित फाइनल मुकाबले में अमरीका के लुकास कोज़ेनिस्की को 17-9 से पराजित किया। अर्जुन ने रैंकिंग राउंड में 261 दशमलव 1 स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया। जबकि लुकास 260 दशमलव 4 के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इज़राइल के सर्गेई रिक्टर ने कांस्य पदक जीता और भारत के ही पार्थ मखीजा चौथे स्थान पर रहे।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here