भारत के किदाम्‍बी श्रीकांत ने कनाडा के ब्रायन येंग को हराया

0
242

थाईलैंड में थॉमस कप बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत के किदाम्‍बी श्रीकांत ने कनाडा के ब्रायन येंग को 20-22, 21-11, 21-15 से हराया। भारत ने कनाडा पर एक-शून्‍य की बढत हासिल कर ली है। इससे पहले कल भारतीय पुरुष टीम ने ग्रुप सी में जर्मनी पर पांच-शून्‍य से जीत दर्ज की। उबर कप में महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कनाडा की टीम पर चार-एक की बढत ली थी।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here