भारत के प्रणव प्रशांत देसाई ने स्‍वर्ण पदक जीता

0
233

प्रणव प्रशांत देसाई ने दुबई में आयोजित 2022 विश्‍व पैरा-थलेटिक्‍स ग्रांड प्री मुकाबले में कल भारत के लिए पहला स्‍वर्ण पदक जीता। उन्‍होंने टी-64 फाइनल मुकाबले में पुरुषों की दो सौ मीटर दौड़ जीती। फ़जा चैम्पियनशिप के पूर्व स्‍वर्ण पदक विजेता प्रणव देसाई ने 24 दशमलव चार-दो सैकेंड में यह दौड़ पूरी की।

कल ही भाला फेंक एफ-40 फाइनल मुकाबले में इराक के नास अहमद ने 29 दशमलव शून्‍य आठ मीटर की दूरी पर भाला फेंककर स्‍वर्ण जीता।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here