मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत एक बार फिर विश्व डाक संघ की प्रशासनिक परिषद का सदस्य चुन लिया गया है। संचार मंत्रालय ने कहा कि इससे भारतीय डाक व्यवस्था के सुधारों और डिजिटल पहलों में विश्व समुदाय के विश्वास का पता चलता है।
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस उपलब्धि से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि के कारण वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते नेतृत्व का पता चलता है।
उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि में विदेश मंत्री डाक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर के मार्गदर्शन की भी बड़ी भूमिका रही है। भारत 1876 से ही विश्व डाक संघ का सदस्य है और अंतरराष्ट्रीय डाक नेटवर्क को मज़बूत बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in