हिमाचल प्रदेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहाँ संपूर्ण देशवासियों को विजयादशमी के अवसर पर अनंत-अनंत शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि, ये पावन पर्व हर बुराई से पार पाते हुए, अमृत काल में जिन ‘पंच प्राणों’ का संकल्प देश ने लिया है, उन पर चलने के लिए नई ऊर्जा देगा। पीएम मोदी ने यहाँ सभा में कहा है कि,हिमाचल का एक पक्ष और है, जिसमें यहां विकास की अनंत संभावनाएं छिपी हुई हैं। ये पक्ष है- मेडिकल टूरिज्म। उन्होंने बताया कि,आज भारत, दुनिया में मेडिकल टूरिज्म का बहुत बड़ा आकर्षण का केंद्र बन रहा है। मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए जिन 4 राज्यों को चुना गया है, उनमें से एक हिमाचल है। हिमाचल वीरों की धरती है, मैंने यहां की रोटी खाई है, मुझे कर्ज भी चुकाना है।
पीएम मोदी ने यहाँ बताया कि, कोरोना की कठिनाइयों के बावजूद भी केंद्र और हिमाचल राज्य सरकार ने जो काम किया उसका परिणाम है, बिलासुपर एम्स। हम काम बहुत मजबूती से करते हैं, आज की पीढ़ी लिए भी और आने वाली पीढ़ी के लिए करते हैं।
News & Image Source : Twitter (@BJP4India)