मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत ने एशिया कप पुरुष हॉकी चैंपियनशिप जीत ली है। कल राजगीर में प्रतियोगिता के फाइनल में उसने पिछले चैंपियन दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया। इसके साथ ही भारत ने नीदरलैंड्स और बेल्जियम मे अगले वर्ष होने वाले विश्व कप के लिये भी क्वालिफाई कर लिया है। भारत शुरुआत से ही दक्षिण कोरिया पर हावी रहा। मैच के 29वें सेकेंड में ही सुखजीत सिंह ने पहला गोल किया, इसके बाद दिलप्रीत सिंह ने दो गोल किये। भारत के लिये चौथा गोल अमित रोहिदास ने किया। दक्षिण कोरिया का एकमात्र गोल अंतिम क्वार्टर में हो पाया। भारत इस प्रतियोगिता के सभी मैचों में विजयी रहा। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि यह खिताबी जीत मैच दर मैच प्रदर्शन में सुधार का परिणाम है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशिया कप हॉकी में शानदार खिताबी जीत पर भारतीय टीम को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह जीत इसलिए भी विशेष है क्योंकि भारत ने पिछले चैंपियन दक्षिण कोरिया को हराया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारतीय हॉकी और खेल जगत के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने खिलाड़ियों की नयी उपलब्धियां हासिल करने और देश को गौरवान्वित करने की कामना की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें