भारत ने आज टैंकरोधी निर्देशित मिसाइल हेलिना का सफल परीक्षण किया। अत्यधिक ऊंचाई तक जाने वाली यह मिसाइल स्वदेश विकसित हेलिकॉप्टर से दागी गई।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह दुनिया की सर्वाधिक उन्नत टैंकरोधी मिसाइलों में से एक है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के वैज्ञाानिकों, सेना और वायु सेना के विशेषज्ञों की टीम ने संयुक्त रूप से यह परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर से यह परीक्षण किया गया और मिसाइल ने सफलतापूर्वक टैंक को निशाना बनाया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- डीआरडीओ तथा सेना को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। डी आर डी ओ के अध्यक्ष डॉक्टर जी सतीश रेड्डी ने भी कठिन परिस्थितियों में सराहनीय कार्य के लिए मिसाइल से जुड़ी टीम को बधाई दी है।
courtesy newsonair