भारत ने यूक्रेन को मानवीय सहायता की 12वीं खेप सौंपी है। इसमें आवश्यक दवाएं और उपकरण शामिल हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मानवीय सहायता रूस के साथ संघर्ष का सामना कर रहे यूक्रेन की आर्थिक कठिनाइयों को कम करने में सहायता करने के प्रयास का हिस्सा है।
मानवीय सहायता सौंपने की एक तस्वीर साझा करते हुए, कीव में भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट में कहा कि राजदूत हर्ष कुमार जैन ने भारत से मानवीय सहायता यूक्रेन के उप स्वास्थ्य मंत्री ओलेक्सी इरेमेन्को को सौंपी। भारत ने एक मार्च को पौलैंड के जरिए यूक्रेन के लिए दवाओं और अन्य राहत सामग्री सहित मानवीय सहायता की पहली खेप भेजी थी।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा काम्बोज ने यूक्रेन में तत्काल मानवीय राहत को प्राथमिकता देने का आह्वान करते हुए कहा था कि मानवीय कार्रवाई हमेशा मानवीय सहायता, यानी मानवता, तटस्थता, निष्पक्षता और स्वतंत्रता के सिद्धांतों द्वारा निर्देशित होनी चाहिए तथा उपायों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।
Image Source : newsonair.gov.in