भारत ने श्रीलंका को ऋण व्यवस्था के अंतर्गत ईंधन की आपूर्ति की है। राजधानी कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में बताया कि 36 हजार मीट्रिक टन पेट्रोल और 40 हजार मीट्रिक टन डीजल कल शाम श्रीलंका पहुंचा। भारत की ओर से श्रीलंका को यह मदद पचास करोड डॉलर के तेल ऋण सहायता के अंतर्गत प्रदान की जा रही है। श्रीलंका इस समय भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। देश में खादय पदार्थ और ईंधन की भारी कमी हो गई है। इस बीच, अमरीका ने अपने नागरिकों को श्रीलंका की यात्रा न करने की सलाह दी है।
courtesy newsonair