मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,भारत बंद के दौरान पटना में हंगामा हो गया है। यहां बंद समर्थक पुलिस से भिड़ गए। जेपी गोलंबर के पास बैरिकेडिंग की गई थी। लेकिन बंद समर्थकों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और आगे बढ़ने लगे। पुलिस ने बैरिकेडिंग तोड़ने से रोकने की कोशिश की लेकिन बंद समर्थक आगे बढ़ते हुए डाक बंग्ला चौराहे तक पहुंच गए। हालात को काबू में करने के लिए और बंद समर्थकों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति और विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बंद का सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिल रहा है। यहां बुधवार सुबह से ही प्रदर्शनकारी सड़कों पर निकल पड़े। ट्रेन और बस सर्विस पर असर पड़ा है। कई जगह ट्रेनों को रोके जाने की खबर है। राज्य में जगह-जगह नेशनल हाइवे को भी ब्लॉक किए जाने की खबर है। इससे गाड़ियों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है। बिहार में भारत बंद को आरजेडी, एलजेपी (आर) जैसे क्षेत्रीय दलों को समर्थन मिला है। यह वजह है कि बिहार में बंद का असर दिख रहा है।
Image Source : Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें