भारत में लॉन्‍च हुई 2024 Jawa 42 बाइक

0
63
भारत में लॉन्‍च हुई 2024 Jawa 42 बाइक

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, परफॉर्मेंस के साथ ही नियो-क्‍लासिक डिजाइन वाली बाइक्‍स को पसंद करने वालों के लिए Jawa की ओर से नई बाइक के तौर पर 2024 Jawa 42 को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से किन फीचर्स के साथ इस बाइक को लाया गया है। जावा मोटरसाइकिल की ओर से भारतीय बाजार में नई बाइक के तौर पर 2024 Jawa 42 को लॉन्‍च कर दिया गया है। बाइक को छह नए रंगों के साथ कुल 14 रंगों के विकल्‍प में लाया गया है। जिसमें Vega White, Voyager Red, Asteroid Grey, Odyssey Black, Nebula Blue, and Celestial Copper Matte शामिल हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2024 Jawa 42 में कंपनी की ओर से 17 और 18 इंच अलॉय और स्‍पोक व्‍हील का विकल्‍प दिया गया है। इसके साथ ही इसमें राउंड हेडलाइट, दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, पहले से बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस, ड्यूल चैनल एबीएस, असिस्‍ट और स्लिप क्‍लच, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही विकल्‍प के तौर पर यूएसबी चार्जर को दिया गया है। कंपनी ने नई बाइक में 250 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया है। जिसके साथ छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स मिलता है। इस इंजन से बाइक को 27.32 पीएस पावर और 26.84 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। बाइक में ट्विन एग्‍जॉस्‍ट सिस्‍टम भी दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इसे पहले से ज्‍यादा बेहतर तरीके से ट्यून किया गया है जिससे इसे दूसरे, तीसरे और चौथे गियर पर चलाने में ज्‍यादा आसानी होती है। जावा की ओर से अपनी बाइक को 1.73 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत (Jawa 42 price) पर पेश किया है। जिसमें स्‍पोक व्‍हील का विकल्‍प दिया गया है। लेकिन अगर किसी ग्राहक को अलॉय व्‍हील्‍स के साथ बाइक खरीदनी है तो उसके लिए 1.89 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत देनी होगी। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 1.98 लाख रुपये है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here