चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत की अध्यक्षता में अगले हफ्ते होने वाली SCO की बैठक में शामिल होंगे। मीडिया की माने तो, शी जिनपिंग वर्चुअली इस बैठक से जुड़ेंगे। चीन ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि PM मोदी के आमंत्रण पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए SCO की 23वीं परिषद प्रमुखों की बैठक में शामिल होंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत द्वारा वर्चुअल SCO समिट की मेजबानी की जाएगी। जिसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी भाग लेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से इस बात की आधिकारिक घोषणा की गई है। इसमें सदस्यीय देशों के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस साल शिखर सम्मेलन की थीम SECURE SCO की ओर है। SECURE शब्द PM मोदी की ओर से गढ़ा गया है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह भारत की मेजबानी में शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन का हिस्सा होंगे। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि PM मोदी के निमंत्रण पर, राष्ट्रपति शी 4 जुलाई को बीजिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए SCO के प्रमुखों की परिषद की 23वीं बैठक में भाग लेंगे और महत्वपूर्ण टिप्पणियां देंगे। सितंबर में, भारत G 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसके लिए वह शी और पुतिन के अलावा ब्लॉक के अन्य नेताओं को आमंत्रित करने की तैयारी में लगा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें