भारत सभी चुनौतियों से निपटने में सक्षम और सुदृढ है : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

0
222

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उदयपुर में आज एक समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत एक मजबूत विश्‍वासी और आत्‍मनिर्भर राष्‍ट्र के रूप में बदल रहा है, जो किसी भी तरह के खतरों और चुनौतियों से निपटने में सक्षम है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज जोर देकर कहा कि भारत ने आज तक किसी देश पर आक्रमण नहीं किया है और न ही किसी देश की एक इंच जमीन पर कब्‍जा किया है, लेकिन अगर किसी ने हमारी संप्रभुता, एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा ।

रक्षामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में आत्‍मनिर्भर भारत की नींव रखी गई है और मजबूत और आत्‍मविश्‍वासी भारत शक्तिशाली देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। उन्‍होंने रक्षा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर भारत को बढावा देने के लिए उठाये गए कदमों का उल्‍लेख किया और कहा कि स्‍वदेश में निर्मित 310 उत्‍पादों की सूची जारी की गई है। केन्‍द्रीय आम बजट में 2022-23 में 68 प्रतिशत भारी उपकरणों की खरीद घरेलू उद्योगों से करने का प्रावधान किया गया है। उन्‍होंने कहा कि मेक इंडिया मेक फॉर दॉ वर्ल्‍ड को ध्‍यान में रखते हुए विदेशी कम्‍पनियों को भारत में विनिर्माण करने के लिए प्रो‍त्‍साहित किया जा रहा है। इससे घरेल रक्षा उद्योग को मजबूती मिलेगी। रक्षामंत्री ने दोहराया कि सरकार न केवल देश में रह रहे भारतीयों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है बल्कि दुनिया के अन्‍य हिस्‍सों में रह रहे भारतीयों के लिए भी हमेशा तैयार है।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here