मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एन.आई.ए. ने अवैध रूप से लोगों को भारत से अमरीका और अन्य देशों में भेजने के मामले में शामिल दो व्यक्यिों को गिरफ्तार किया है। हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में दो ठिकानों पर तलाशी के बाद इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एनआईए ने बताया है कि एक आरोपी ने पीड़ितों को गैर कानूनी तरीके से विदेश भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जबकि दूसरा आरोपी लातिन अमरीका में एजेंटों को धन हस्तांतरित करने में शामिल था।
एजेंसी ने बताया कि दोनों आरोपी इस वर्ष मार्च में गिरफ्तार किये गये मुख्य आरोपी गगनदीप सिहं के नजदीकी सहयोगी हैं। गगनदीप सिंह को एक पीड़ित की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था। पीड़ित व्यक्ति को गैर कानूनी तरीके से अमरीका भेजा गया था। इस व्यक्ति को अमरीकी सरकार ने इस वर्ष फरवरी में भारत वापस भेज दिया। गगनदीप पीड़ित व्यक्तियों से अमरीका भेजने के लिए लगभग 45-45 लाख रुपए लेता था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in