भारत से श्रीलंका राज्य व्यापार निगम ने 20 लाख अंडों का आयात किया है। इस सप्ताह के अंत तक यह खेप द्वीपराष्ट्र पहुंच जाएगा। श्रीलंका में पोल्ट्री अंडों की कमी चल रही है जिससे इसकी कीमतें बढ़ गई हैं। जनवरी में अंडों की कीमत बढ़कर 70 श्रीलंकाई रूपये प्रति अंडा हो गई थी। राज्य द्वारा संचालित उपभोक्ता मामला प्राधिकरण से बाजार में इसकी कीमतों में कटौती करवाने पर अंडा उत्पादकों ने कम कीमत पर अंडा बेचने से मना कर दिया। अंडे की कीमत कम करने की सरकारी अपील को अंडा उत्पादकों ने ठुकरा दिया। सरकार के सिलिंग के निर्णय के बाद कई पोल्ट्री उत्पादक कीमत बढ़ने तक बाजार में अंडों की सप्लाई नहीं कर रहे थे। मांग की पूर्ति करने के लिये सरकार ने अंडों का आयात करने का निर्णय लिया। इस बीच, श्रीलंका के कृषि मंत्रालय ने कहा कि आयात किए गए अंडों का इस्तेमाल केवल बेकरी उद्योग के लिये किया जाएगा।
Courtsey & Image Source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India #Srilanka #EggsImport #Eggs
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें