भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेपी नड्डा शुक्रवार शाम को शिमला में होने वाली भाजपा कोर ग्रुप की मीटिंग में शामिल होंगे। बता दें कि, जेपी नड्डा दो दिन के दौरे पर हिमाचल आ रहे हैं, वे सोलन से लेकर शिमला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वहीं, प्रदेश भाजपा ने सोलन और शिमला में दो जनसभाएं रखी हैं। इनके लिए जिला शिमला के आठ प्रशासनिक मंडलों से कार्यकर्ता पीटरहॉफ शिमला पहुंचेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज 5 जनवरी को शाम को बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में मंथन होगा। हालांंकि, इसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल शामिल हो सकते हैं। इसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें