भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के साथ पहली जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले कोविड संक्रमित पाये गये हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि कल हुई कोविड जांच के बाद रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित पाये गये। रोहित शर्मा इस समय पृथकवास में हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम की देख-रेख में है।
रोहित शर्मा इंग्लैंड के बर्मिघम में एजबेस्टन में होने वाले निर्णायक टेस्ट मैच से पहले लीसेस्टरशायर के साथ चार दिवसीय मैच के सदस्य थे। रोहित शर्मा ने बृहस्पतिवार को पहली पारी में बल्लेबाजी की थी लेकिन कल वे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आ सके।
courtesy newsonair