भारतीय तटरक्षक बल ने गैबॉन के एक पोत से 19 लोगों को सुरक्षित निकाला

0
223

भारतीय तटरक्षक बल ने गैबॉन के एक पोत से 18 भारतीयों एवं 1 इथियोपियाई नागरिक समेत 19 लोगों को सुरक्षित निकाला है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जब यह जहाज रत्नागिरी तट के पश्चिम में लगभग 41 मील की दूरी पर था तब इसमें पानी भरना शुरू हुआ। संकटकालीन कॉल मिलने के कुछ ही देर में आई.सी.जी.एस. सुजीत और आई.सी.जी.एस. अपूर्व को राहत कार्य के लिए जहाज की तरफ रवाना कर दिया गया। मीडिया की माने तो, इस क्षेत्र  के अन्य व्यापारिक जहाजों को सतर्क करने के लिए अंतरराष्‍ट्रीय सुरक्षा नेट और नेवटेक्‍स चेतावनी जारी की गईं तथा एक तटरक्षक उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर भी तैनात किया गया।

मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय तटरक्षक बल ने रत्नागिरी के तट पर पानी भरने लगे बिटुमेन टैंकर से चालक दल के करीबन 19 सदस्यों को बचाया। इस संकट की जानकारी मिलने पर, तट रक्षक ने जहाज का पता लगाने और चालक दल को बचाने के लिए दो अपतटीय गश्ती जहाजों और एक हेलीकॉप्टर को भेजा।

Image Source :  newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here